Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDriver ran away leaving wine and goat in Scorpio

स्कॉर्पियो में शराब व बकरे छोड़ चालक भागा

बछवाड़ा। निज संवाददाता पर तीन बकरे को ले जा रहा चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को छोड़ अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फतेहा पुल पर रात करीब 11 बजे पुलिस गश्ती टीम रुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 May 2021 07:20 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो में शराब व बकरे छोड़ चालक भागा

बछवाड़ा। निज संवाददाता

एनएच- 28 पर फतेहा ओवरब्रिज के समीप शनिवार की रात एक स्कॉर्पियो में 12 बोतल अवैध शराब व पिछली सीट पर तीन बकरे को ले जा रहा चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को छोड़ अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फतेहा पुल पर रात करीब 11 बजे पुलिस गश्ती टीम रुकी थी। मुरलीटोल टॉल प्लाजा पार कर दलसिंहसराय की तरफ जा रही उक्त स्कॉर्पियो सड़क पर पुलिस गश्ती टीम को देख कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक अंधेरे में पैदल ही भाग निकला। पुलिस ने वहां गाड़ी रुकी देख जब तलाशी ली तो गाड़ी की पिछले सीट पर तीन बकरे मिले व बीच वाली सीट पर 375 एमएल के मैकडॉवेल शराब की 12 बोतलें मिली। पुलिस शराब व बकरे समेत जेएच-10 क्यू 1830 सफेद रंग की उक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने ले आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें