Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDr Vinay Kumar Rai s 18th Death Anniversary Celebrated with Scholarships for Talented Students

डॉ बीके राय की 18वीं पुण्यतिथि पर मेधा छात्रवृत्ति वितरण

चेरियाबरियारपुर में डॉ विनय कुमार राय की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर चार सरकारी स्कूलों के 16 प्रतिभाशाली छात्रों को मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। डॉ राय क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 18 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
डॉ बीके राय की 18वीं पुण्यतिथि पर मेधा छात्रवृत्ति वितरण

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय सामुदायिक भवन मे डॉ विनय कुमार राय की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान चार सरकारी स्कूलों के 16 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेधा छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। साथ ही रामायण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। छात्रवृत्ति पाकर सभी बच्चे झूम उठे। मालूम हो कि डॉ बीके राय चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक थे। लंबे समय तक सेवा के बाद 17 फरवरी 2007 को हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई थी। तब से चेरिया बरियारपुर के लोग हर साल उनकी याद में पुण्यतिथि मनाते हैं। उनकी पत्नी पूर्णिमा राय, पुत्र अमित आनंद व असीम आंनद, पुत्री पल्लवी रत्नम के सहयोग से उनकी याद में प्रत्येक वर्ष सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। मौके पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पूर्व मुखिया बिपिन कुमार सिंह, रामलगन सिंह, व्यास सिंह, बिपिन सिंह, परशुराम झा, अशोक सिंह, सुरेन्द्र रजक, मनोज चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें