Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDr Samsul Islam Critiques RSS s Caste-Based Division at Teghra Event

साझी विरासत और साझी शहादत के साथ आगे बढ़ा है देश

फोटो-08, तेघड़ा में आयोजित रामेश्वर सिंह जयंती के मौके पर आए अतिथियों को स्वागत करते पूर्व सांसद व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 15 Jan 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा,निज प्रतिनिधि। भारत प्राचीन काल से ही साझी विरासत एवं साझी शहादत के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ा है। लेकिन आरएसएस के लोग धार्मिक स्तर पर बांटकर जातिगत आधार पर बंटवारे के पक्ष में खड़े हैं। ये बातें दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. समसुल इस्लाम ने तेघड़ा में आयोजित एक जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति को भाजपा और आरएसएस के लोग मानते हैं। लेकिन मनुस्मृति में महिलाओं और तथाकथित निम्न जाति वाले लोगों पर कई तरह की प्रतिबंध लगाए गए हैं। डॉ. समसुल इस्लाम ने कहा कि यह कार्य हिन्दुओं द्वारा हिन्दुओं पर करने को कहा गया है। गोवा मुक्ति आन्दोलन के नायक और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह की 101 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा मंदिर खोजो और मस्जिद तोड़ो की संस्कृति देश की साझी विरासत को नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखित संस्कृति के चार अध्याय में कहा गया है कि भारत के निर्माण में सभी वर्ग समुदायों की भागीदारी रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया जबकि मंच संचालन जुलुम सिंह ने किया। मौके पर विधायक रामरतन सिंह, जिला मंत्री अवधेश राय, प्रताप नारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, दिलेर अफगान, इप्टा के राष्ट्रीय सचिव तनवीर हसन, राजेन्द्र चौधरी, अजय अशोक प्रसाद सिंह, अनिल अंजान, अंचल मंत्री परमानंद सिंह, उदय शंकर सिंह, राममूर्ति सिंह और भवेश भारद्वाज सहित कई लोग थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सनातन सिंह, मणिभूषण सिंह, बरकू सिंह, दिनेश सिंह, सहित कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें