Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDowry Harassment Case Registered Against Husband and In-Laws in Hasanpur Bagar

दहेज प्रताड़ना का मामला थाने पहुंचा 

हसनपुर बागर में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता सफ़ीना खातुन ने पति मो रकीब, ससुर मो नसीम, सास अजमेरी खातुन और अन्य पर दहेज के लिए शारीरिक प्रताड़ना और घर से निकालने का आरोप लगाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on

नावकोठी, निज संवाददाता। हसनपुर बागर से दहेज प्रताड़ना का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पीड़िता मो रकीब की पत्नी सफ़ीना खातुन है। वह इन दिनों अपने मायका मुफ्फसिल थाने के अख्यिारपुर रजौड़ा में रह रही है। उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर पति मो रकीब, ससुर मो नसीम,सास अजमेरी खातुन, देवर मो नईम, ननद हबीबा खातुन पर टीवी, फ्रीज, बाइक, नगद दो लाख रुपये दहेज के रूप में लाने के लिए शारीरिक प्रताड़ना करने, घर से निकाल देने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। स्थानीय पंचों के द्वारा पंचायत के बाद मैं दुबारा अपनी ससुराल हसनपुर बागर गई। कुछ दिन सब ठीक ठाक रहा। फिर से पुरानी बात अलापने लगे। मेरे साथ मारपीट करने लगे। इससे मेरा गर्भपात होने से मरणासन्न हो गयी। मायके वालों ने मेरा इलाज कराया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें