Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDM Tushar Singla and SP Manish Kumar Inspect Security for Chief Minister s Visit in Manjhaul

सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश

मंझौल। एक संवाददाता... आवश्यक ब्रीफिंग करते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी दिया। डीएम एसपी एवं एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार ने सभी पु

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल। एक संवाददाता डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष कुमार ने 17 जनवरी शुक्रवार की शाम में हेलीपैड स्थल शताब्दी मैदान मंझौल तथा अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। इसके बाद डीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटों का आवश्यक ब्रीफिंग करते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी दिया। डीएम एसपी एवं एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उनके ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही आपदा कालीन व्यवस्था की भी जानकारी दिया तथा एलर्ट रहने के लिए निर्देश दिया। सभी पुलिस अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को अपने-अपने पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात रहने का भी निर्देश दिया। बेरीकेडिंग को हर हाल में मजबूत बनाने का भी निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, सीडीपीओ बखरी कुंदन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा, मंझौल थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार समेत सभी दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें