डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा
डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा फोटो कैप्शन-बेगूसराय डीएम बरौनी के नुरपुर मेंं कंटेनमेंट जोन का जायजा लेते हुए साथ...
डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा
फोटो कैप्शन-बेगूसराय डीएम बरौनी के नुरपुर मेंंकंटेनमेंट जोन का जायजा लेते हुए साथ में बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन तथा सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार।
लोगों से कंटेनमेंट जोन के दिशा निर्देशों का पालन करने का दयिा निर्देश
बीहट। बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बरौनी के महना तथा नुरपुर में बनाये गये कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमित परिवार तथा आसपास के लोगों से आशा कार्यकत्र्ता के आने के बारे में पुछताछ की। कई लोगों ने डीएम को बताया कि आशा कार्यकत्र्ता कभी कभी ही जाती है, और उनलोगों से बिना बात किये चली जाती है। डीएम ने निरीक्षण के समय मौजूद बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, बरौनी सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार को कंटेनमेंट जोन के लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन में विकास मित्र, पुलिस बल, आशा कार्यकत्र्ता की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि संबंधित वार्ड सदस्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करायें। कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा करने से ही कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकता है। बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल बरौनी में 18 तथा बीहट नगर परिषद में छह कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। डीएम ने कंटेनमेंट जोन के दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराने की भी बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।