Divine Shri Ram Katha Mahayagna Concludes with Blessings from Ayodhya s Dilip Maharaj जिस घर में ईश्वर का स्मरण होता हो वहां सदैव रहती है खुशहाली: दिलीप जी महाराज , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDivine Shri Ram Katha Mahayagna Concludes with Blessings from Ayodhya s Dilip Maharaj

जिस घर में ईश्वर का स्मरण होता हो वहां सदैव रहती है खुशहाली: दिलीप जी महाराज

प्रवचन::::::मार राय मुन्ना, कमल किशोर चौधरी आदि ने पहुंच कर कथावाचक दिलीप जी महाराज से आशीर्वाद लिया। कथावाच

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
जिस घर में ईश्वर का स्मरण होता हो वहां सदैव रहती है खुशहाली: दिलीप जी महाराज

मंसूरचक, निज संवाददाता। जिस घर में ईश्वर का स्मरण होता है वहां सदैव खुशहाली रहती है। ये बातें प्रखंड के फाटक चौक स्थित माता दुर्गा मंदिर परिसर में 19 अप्रैल से प्रारंभ नौ दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा महायज्ञ के समापन के मौके पर रविवार की देर रात अयोध्या से पधारे कथावाचक दिलीप जी महाराज कहीं। मौके पर बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय मुन्ना, कमल किशोर चौधरी आदि ने पहुंच कर कथावाचक दिलीप जी महाराज से आशीर्वाद लिया। कथावाचक ने अंतिम दिन की कथा में लंका दहन, राम-रावण युद्ध, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के प्रसंग का वर्णन किया। कहा कि रामायण हमें जीने का तरीका सिखाता है। रामायण हमें आदर्श, सेवा भाव, त्याग व बलिदान के साथ दूसरों की संपत्ति पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, की सीख देती है। इस प्रकार भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों, वनवासियों के कष्ट दूर करते हुये उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठन शक्ति के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया। इसलिए हर राम भक्त का दायित्व है कि पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। कथावाचक द्वारा भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का वर्णन व राम दरबार की आकर्षक झांकी प्रस्तुति से पूरा पंडाल राजा रामचंद्र की जय के जयकारों से गूंज उठा। कथावाचक ने कहा कि बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलता है। अंतत: अधर्म पर धर्म की जीत होती है। भगवान श्रीराम ने सत्य को स्थापित करने के लिये रावण का वध किया। मौके पर सिकंदर गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, रामबिलास चौधरी, अनिल कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, विवेक शांडिल्य, नीतीश बिहारी, लक्ष्मण कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, सदानंद गुप्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।