हीराटोल जीरोमाइल में गोलबंर बनाने का निर्देश
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने साहेबपुरकमाल प्रखंड में हीराटोल जीरोमाइल का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच 31 और एनएच 333बी पर वाहनों के गलत दिशा में आवागमन को देखा। इस पर गोलबंर निर्माण और पहुंच पथ के...
साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने गुरुवार को साहेबपुरकमाल प्रखंड स्थित हीराटोल जीरोमाइल व श्रीकृष्ण सेतु का निरीक्षण किया। इस दौरान हीराटोल जीरोमाइल में गोलबंर नहीं होने बेगूसराय से खगड़िया जाने वाली एनएच 31 और मुंगेर से खगड़िया व बेगूसराय आने वाली एनएच 333बी सड़क के बदलने के लिए बने यूटर्न के बजाय गलत दिशा से वाहनों का आवागमन देखा। इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को उक्त समस्या से निजात के लिए अविलंब हीराटोल जीरोमाइल के पास गोलबंर के निर्माण का निर्देश दिया। साथ ही हीराटोल से मुंगेर जाने वाली पहुंच पथ की चौड़ीकरण व डिवाइडर बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उक्त दोनों सड़कों के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की बात कही। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एनएचएआई द्वारा उक्त कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।