जिन्दपुर में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
वीरपुर। निज संवाददाता र सहनी ने कहा कि जिन्दपुर गांव की संस्कृति उन्नत है। खेलकूद के नियमित आयोजन से यहां खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। यह ...
वीरपुर। निज संवाददाता
गेनहरपुर पंचायत के जिन्दपुर गांव में मेधा प्रेरणा समिति के द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी,वीआईपी के जिला उपाध्यक्ष बाबू खान,राष्ट्रीय तैराक रौशन चौरसिया व समाजसेवी अमित कुमार ने सन्युक्त रूप से किया। उद्घाटन करते हुए संत कुमार सहनी ने कहा कि जिन्दपुर गांव की संस्कृति उन्नत है। खेलकूद के नियमित आयोजन से यहां खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। यह अभिभावकों और दर्शकों को आनंदित करता है। प्रखण्ड में संसाधन व प्रतिभा की कमी नहीं है। इस तरह गांव-गांव में खेल का आयोजन होने से बच्चे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। मौके पर मुखिया राम शंकर दास, मो.आविद,सुमन कुमार,शाह फैसल,रंधीर कुमार,बबलू कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।