बांटी भोजन सामग्री, किया लोगों को जागरूक
लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की मदद में कई संस्थाएं आगे आ रही हैं और जरूरतमंद लोगों में राहत सामग्री बांट रही...
लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की मदद में कई संस्थाएं आगे आ रही हैं और जरूरतमंद लोगों में राहत सामग्री बांट रही हैं। इसी क्रम में एचयूआरएल के विस्तारीकरण कार्य में लगी कंपनी टेक्निक इंडिया के द्वारा 200 गरीबों के बीच भोजन सामग्री बांटी गई। एचयूआरएल के विधि सलाहकार व भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि वीरपुर प्रखंड के फुलकारी और बरौनी प्रखंड के बभनगामा व सहुरी गांव में पिछड़े व दलित मुहल्ले में भोजन सामग्री का बैग बांटा गया। इस किट में चावल,दाल,आटा,तेल,साबुन व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थी। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के निर्माण में लगी विभिन्न कंपनियों के माध्यम से सामाजिक दायित्व का निर्वहन सराहनीय कदम है। इस दौरान ग्रामीणों के बीच कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी किए गए। इसमें लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बताए गए। उन्हें सामाजिक दूरी बनाने व मास्क का हमेशा उपयोग करने की सलाह दी गई। केकार्यक्र्म में ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया। मौके पर टेक्निक इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार,भाजपा नेता विकास कुमार,सरोज कुमार, विश्वनाथ पोद्दार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।