आश्वासन के बावजूद मंझौल में नहीं बन सका स्टेडियम
मंझौल में स्टेडियम निर्माण नहीं होने से खेल प्रेमियों में निराशा है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और वर्तमान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने स्टेडियम के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ...
मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय में स्टेडियम निर्माण नहीं होने से खेल प्रेमियों में निराशा है। दो-तीन दशक पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंझौल में कर्पूरी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी। आरसीएस कॉलेज मंझौल के बगल में बोर्ड भी लगाया गया था। वर्तमान खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी मंझौल में स्टेडियम निर्माण का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक मंझौल में स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका है। प्रतिवर्ष मंझौल में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। मंझौल के अनेक वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। मंझौल शताब्दी मैदान में प्रतिदिन सुबह-शाम युवा अभ्यास करते रहते हैं। खेल की बदौलत मंझौल के कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी प्राप्त हुई है। सरकार द्वारा भी प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।