दीपतेन राय बने बरौनी हर्ल के इंचार्ज
बीहट। हर्ल के कार्यकारी निदेशक अतुल तिवारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये। श्री तिवारी वर्ष 2018 से बरौनी हिन्दुस्तान उवर्रक रसायन लिमिटेड के सीजीएम थे। उनके कार्यकाल में ही बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 30 June 2020 07:17 PM
हर्ल के कार्यकारी निदेशक अतुल तिवारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये। श्री तिवारी वर्ष 2018 से बरौनी हिन्दुस्तान उवर्रक रसायन लिमिटेड के सीजीएम थे। उनके कार्यकाल में ही बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना के पुननिर्माण का कार्य वर्ष 2018 से शुरू हुआ है। हर्ल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपतेन राय बरौनी हर्ल के नये इंचार्ज बने हैं। हर्ल के अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से श्रीराय बरौनी के नये इंचार्ज का पदभार संभालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।