उद्धारक की बाट जोह रहा शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन
समुचित रखरखाव नहीं होने से खंडहर बनता जा रहा भवन ददाता। तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्ष 2002 में उद्घाटन किया गया शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। यह भवन...
मंझौल, एक संवाददाता। तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्ष 2002 में उद्घाटन किया गया शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। यह भवन वर्षों से अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है। उद्घाटन स्थल अनुमंडलीय अस्पताल के पास ही स्टेट हाईव के बगल में यह भवन स्थित है। कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेने में शहीद हुए मेजर मुकेश के सम्मान में इस भवन का निर्माण किया गया। शहीद के परिवार के द्वारा भूमि दान में दी गई थी। सरकारी निधि से इस भवन का निर्माण हुआ था। इस भवन का गोदाम के रूप में भी उपयोग हुआ। निर्माण के बाद से आज तक इस भवन का कोई मेंटेनेंस नहीं हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंझौल आगमन से लोगों में इस भवन के जीर्णोद्धार की आस जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।