Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDigital Life Certificate Camps for Retired Railway Employees in Sonpur Division

सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

बरौनी में सोनपुर मंडल द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने हेतु 21 और 22 नवंबर को पांच स्थानों पर कैंप लगाया जाएगा। यह डीएलसी अभियान 3.0 फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 18 Nov 2024 08:02 PM
share Share

बरौनी,निज संवाददाता। सोनपुर मंडल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने को लेकर मंडल द्वारा पांच जगहों पर कैंप लगाने का निर्णय लिया है। कैंप बरौनी, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, थाना बिहपुर व शाहपुर पटोरी स्टेशन पर 21 व 22 नवंबर को लगाया जाएगा। विदित हो कि सोनपुर मंडल द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण यानी डीएलसी अभियान 3.0 का आयोजन किया जा रहा है ताकि पेंशनधारकों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। इस विधि से पेंशनधारकों को एंड्रॉइड स्मार्ट फोन पर आधार से जुड़े पहचान के माध्यम से प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा मिलती है। इससे पहले पेंशनधारकों को पेंशन वितरण कार्यालयों में जाना पड़ता था जो बुज़ुर्ग लोगों के लिए तकलीफदेह होता था। फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक ने बायोमेट्रिक उपकरणों की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। इससे जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया अधिक सुलभ हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें