Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDialogue Session with Doctors in Begusarai Focuses on Healthcare Issues and Solutions

बिहार में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे: डॉ. रामरेखा

बेगूसराय में जन सुराज राज्य चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. अरुण कुमार और अन्य चिकित्सकों ने चिकित्सा समस्याओं और जन सुराज के सिद्धांतों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 11 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे: डॉ. रामरेखा

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जन सुराज राज्य चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार की शाम अशोका मंडपम लाखो बेगूसराय में चिकित्सक के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य जन सुराज चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष (आईजीआईएमएस के भूतपूर्व निदेशक) डॉ. अरुण कुमार, संयोजक सशस्त्र सीमा बल के भूतपूर्व कमांडेंट डॉ. संजय कुमार सिंह ने चिकित्सकों से संवाद स्थापित किए। डॉ. अरुण कुमार ने जन सुराज के सिद्धांतों, चिकित्सको की समस्याओं और उसके निदान के बारे में चर्चा की। बेगूसराय आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय ने कहा कि जन सुराज अगर चिकित्सक समुदाय से किसी को टिकट देती है तो पूरा आईएमए परिवार साथ देगा।

वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम रेखा ने कहा कि जन सुराज से आशा है कि बिहार में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में मिक्सोपैथी चरम पर है। इसको संज्ञान में लाकर एक समाधान निकलना चाहिए। डॉ नलिनी रंजन ने कहा कि जन सुराज ही एक मात्र विकल्प है जो कि बिहार के समुचित विकास की बात कर रहा है। मंच संचालन डॉ. राहुल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ रंजन कुमार चौधरी किया। कार्यक्रम में डॉ. कांति मोहन सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. निशांत रंजन, डॉ. अभय कुमार, डॉ. सुमित वर्मा, डॉ. एसएन राय, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. बलबन कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. मजाहिर, डॉ. रूपक कुमार,डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ अविनाश आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें