Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDiabetes Awareness March in Begusarai by Lions Club and Marwari Conference

डायबिटीज के प्रति जागरूकता के लिए निकाला पैदल मार्च

बेगूसराय में लॉयंस क्लब और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पैदल मार्च किया। मार्च मस्करा विवाह भवन से शुरू होकर विष्णुपुर में समाप्त हुआ, जिसमें 200 लोग शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:59 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। लॉयंस क्लब बेगूसराय एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन बेगूसराय शाखा ने अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर डायबिटीज से बचाव के प्रति जागरूकता के लिए पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च स्थानीय मस्करा विवाह भवन नौरंगा पुल से आरम्भ हो कर काली स्थान विष्णुपुर के पास समाप्त हुआ। सभी के हाथ में डायबिटीज जागरूकता से संबंधित संदेश लिखी पट्टियां थीं । मार्च में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के जिलापाल गणवत मल्लिक ने झंडा दिखा कर रवाना किया। जिलापाल ने बताया कि लॉयंस क्लब इंटरनेशनल पूरे विश्व में जागरूकता अभियान चला रहा है। समापन स्थल पर आम लोगों के लिए दो डायबिटीज जांच केंद्र को लगाया गया। इसमें लगभग तीन सौ लोगों ने जांच कराई। कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी सम्मेलन के कोषाध्यक्ष सह डायबिटीज प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन मनोज हिसारिया ने किया। उन्होंने कहा कि डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। थोड़ी सी सावधानी एवं समय पर उचित उपचार से इस बीमारी को रोका जा सकता है। मौके पर लॉयंस क्लब की अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, सचिव अनिता अग्रवाल, पवन मसकरा, शंभु मेगोटिया, ब्रजेश मसकरा, श्रीकृष्णा हिसारिया, डॉ संजीव अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन बेगूसराय शाखा के अध्यक्ष रवि मसकरा, प्रेम मेगोटिया, प्रेमप्रकाश रूंगटा, नीरज मसकरा, अंकित गोयनका, यश हिसारिया, महिला मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्ष सुधा मसकरा, सचिव जागृति रूंगटा, संगीता हिसारिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चेतन हिसारिया, सचिव गौरव भरद्वाज, आयकर अधिकारी राज कुमार भारती, लॉयंस क्लब पटना के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, साईं की रसोई से अमित जायसवाल एवं अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें