डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार
बेगूसराय। भगवानपुर प्रखंड के पाली गांव निवासी कपिलेश्वर पासवान के पुत्र बिहार पासवान उर्फ राकेश कुमार ने मुख्य चुनाव अधिकारी, डीजीपी, डीएम व एसपी को आवेदन देकर 22 अक्टूबर को तेघड़ा थाने में दर्ज...
भगवानपुर प्रखंड के पाली गांव निवासी कपिलेश्वर पासवान के पुत्र बिहार पासवान उर्फ राकेश कुमार ने मुख्य चुनाव अधिकारी, डीजीपी, डीएम व एसपी को आवेदन देकर 22 अक्टूबर को तेघड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी की तकनीकि रूप से जांच कर न्याय देने की गुहार लगायी है। डीजीपी को दिये गये आवेदन में बिहारी पासवान ने कहा है कि तेघड़ा थाने में 22 अक्टूबर को एक व 26 अक्टूबर को दर्ज प्राथमिकी में उन्हें अभियुक्त इसलिए बनाया गया है कि वे थानाध्यक्ष की बात को मानने से इंकार कर दिया। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि एक दल के पक्ष में वोटिंग कराने की बात नहीं मानने पर उन्हें अभियुक्त बनाया गया है। इधर, तेघरा थानाध्यक्ष हिमांश कुमार सिंह ने बताया कि गोली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार दयानंद मालाकार के द्वारा ही उनके साथ भागने वाले दूसरे व्यक्ति का नाम बिहारी पासवान बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।