जागरण के बाद मां काली के दर्शनार्थ मंदिरों के पट खुले, उमड़ी भीड़
नावकोठी में विभिन्न काली मंदिरों में जागरण के बाद श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन किए। महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा, डफरपुर, इनैया, रजाकपुर और पहसारा पूर्वी पंचायत में दो दिवसीय काली मेला प्रारंभ हुआ।...
नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न काली मंदिरों में गुरुवार को जागरण के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पट खोल दिया गया। पट खुलते ही मां काली के दर्शन तथा खोंईछा भरने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा, डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा, इनैया, रजाकपुर पंचायत के डुमरिया तथा पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में देवी जागरण के बाद दो दिवसीय काली मेला प्रारंभ हो गया। पंडित नवीन झा ने वैदिक विधान से भगवती काली की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि असुरों का आतंक धरा धाम पर काफी बढ़ गया था। असुरों का संहार करने के लिए देवी को काली स्वरूप धारण करना पड़ा। टेकनपुरा में दो दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता तथा मेला का उद्घाटन मुखिया सुनैना देवी ने किया। दर्शकों के मनोरंजन हेतु विदेशिया नाच का आयोजन किया गया है। मेला में शांति व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मौके पर ई. रंजीत कुमार पमपम, मुखिया अजय सहनी, शिव नंदन पासवान, राजू प्रसाद सिंह, नवीन सिंह, हरेराम महतो, अजय सिंह, अशोक सिंह, प्रभाकर महतो, रामभजन पासवान, चंदन कुमार, रूपेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।