Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDeteriorating Mansurchak-Govindpur Road Causes Severe Difficulties for Commuters

मंसूरचक चौफेर से साठा गांव जाने वाली सड़क जर्जर, परेशानी

फोटो नं. 04, मंसूरचक से गविन्दपुर चौफेर होते साठा गांव जाने वाली जर्जर पीडब्ल्यूडी सड़क। है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं जगह-जगह नाले के खुले पानी गिरने से जलजमाव के कारण लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 17 Nov 2024 08:20 PM
share Share

मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंसूरचक से गोविन्दपुर चौफेर होते साठा जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क जर्जर रहने से राहगीरों को आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ रही है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं जगह-जगह नाले के खुले पानी गिरने से जलजमाव के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, वर्तमान में संवेदक द्वारा जेसीबी से सड़क को तोड़कर गिट्टी को निकाल दिया गया है। इससे राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। यह सड़क भवानीपुर, बाजोपुर, मोहनपुर, गोविंदपुर, धकजरी, गोरापुर आदि गांव के लोगों को साठा जगत स्टेशन या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने का इकलौता साधन है। प्रत्येक दिन इस सड़क से हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। सड़क की जर्जरता के कारण प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरने वाले साइकिल, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, टेंपो आदि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से भवन निर्माण सामग्री या व्यापारियों द्वारा बाहर से मंगाये जाने वाले सामान सड़क की जर्जरता के कारण ट्रक सहित बड़े वाहनों के परिचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है। व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। वर्षों से जर्जर सड़क से राहगीर चलने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में उक्त सड़क से राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल रहता है। बाजोपुर निवासी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि मंसूरचक चौफेर साठा मार्ग पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग लंबे समय से हो रही है लेकिन सड़क की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं। इसके कारण अक्सर इन गड्ढों के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण कार्य की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें