घर-घर एंटी लार्वा छिड़काव नहीं होने से रोष
तेघड़ा में डेंगू का प्रसार बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। नगर परिषद द्वारा केवल सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है, जबकि घर-घर छिड़काव की आवश्यकता है। डेंगू से एक युवती की मौत के बाद लोगों में चिंता...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। डेंगू का प्रसार रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं उठाए जा रहे हैं। इससे आम लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में डेंगू के डंक से लोग दहशत में हैं लेकिन अब तक नगर परिषद द्वारा मात्र सड़कों पर ही छिड़काव किया जा रहा है। इससे लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। तेघड़ा बाजार सहित आसपास के दर्जनों गांवों में डेंगू मरीजों की संख्या काफी अधिक हैं। व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता विमल अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में घर -घर छिड़काव की आवश्यकता है लेकिन केवल सड़कों पर ही छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू पीड़िता मधु सागर की मौत के बाद उनके पिता मनोज कुमार पोद्दार अब तक आहत हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू की उपयुक्त जांच की व्यवस्था होती तो उनकी पुत्री की मौत नहीं होती। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कई लोगों को डेंगू के डंक ने प्रभावित किया। ऐसे में नगर परिषद और अस्पताल की कार्य प्रणाली नहीं सुधारी गयी तो और अधिक लोगों की मौत हो सकती है। गौरतलब है कि 10 नवंबर को डेंगू के चलते 20 वर्षीया युवती की मौत हो गई थी। इधर, अस्पताल प्रशासन ने बताया कि डेंगू को लेकर अस्पताल पूरी तरह सतर्क है। जरूरत पड़ने पर मरीज को एडमिट करने और जांच आदि की सुविधा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।