तेघड़ा में डेंगू पीड़ित युवती की मौत
तेघड़ा में डेंगू से पीड़ित 20 वर्षीया युवती मधुसागर की मौत हो गई। मनोज पोद्दार की पुत्री, जो लीवर की समस्या से जूझ रही थी, का इलाज पटना में चल रहा था। घटना से बाजार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। डेंगू से पीड़ित 20 वर्षीया युवती की मौत हो गई। तेघड़ा बाजार निवासी मनोज पोद्दार की पुत्री मधुसागर की मौत डेंगू से होने की चर्चा से बाजार और आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। मनोज पोद्दार ने बताया कि उसकी पुत्री लीवर की समस्या से पीड़ित थी। इसी दौरान वह डेंगू की चपेट में आ गई। स्थानीय चिकित्सकों से इलाज करवाया। लेकिन, उसे पटना रेफर करने के बाद पटना में ही निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसकी एक अन्य पुत्री भी डेंगू से पीड़ित है। घटना के बाद परिवार में दहशत है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीज के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। अस्पताल में प्लेटलेट्स सहित कई तरह की जांच होती है। अनुमंडलीय अस्पताल में आठ बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित है। इसके साथ ही मरीजों को अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बुखार और सिरदर्द की शिकायत आम बात है। मरीज को बुखार आदि की शिकायत होने पर जल्द चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।