डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर अस्पताल का निरीक्षण
हिन्दुस्तान असर के साथ पैकेज... निरीक्षण में सभी चिकित्सक मौजूद थे। बुधवार को अस्पताल में कुल 247लोगों की जांच की गई। इसमें कई लो
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। लगातार डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर बुधवार को एसडीएम राकेश कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी चिकित्सक मौजूद थे। बुधवार को अस्पताल में कुल 247लोगों की जांच की गई। इसमें कई लोगों में डेंगू का लक्षण पाया गया। एसडीएम ने बताया कि ओपीडी में एक ही कमरे में महिला और पुरूष रोगियों का इलाज किया जा रहा था। इसके लिए निर्देशित किया गया है कि महिला और पुरूष को अलग अलग कमरे में इलाज किया जाय। इससे भीड़ नहीं रहेगी। इसके साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव व साफ सफाई रखने को कहा गया। बुधवार को डेंगू वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं था। एसडीएम ने बताया कि डेंगू को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क और गंभीर है। इमरजेंसी अवस्था में इलाज करने से लेकर एंबुलेंस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। एसडीएम ने कहा कि डेंगू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। अपने आसपास साफ सफाई रखें और बुखार होने पर चिकित्सकों से परामर्श लेते रहें। मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकृष्ण सहित कई चिकित्सक और अन्य कर्मी मौजूद थे। डेंगू से तेघड़ा में दूसरी मौत इस बीच आधारपुर के कारी सिंह की लगभग 32 वर्षीया पत्नी की डेंगू से मौत की बात ग्रामीण कह रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय चिकित्सकों से दिखाने के बाद उसे बेगूसराय रेफर किया गया। बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत दो दिन पूर्व हो गई। डेंगू पीड़िता को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।