रेफरल अस्पताल का जर्जर भवन जमींदोज
मंझौल में रेफरल अस्पताल का जर्जर भवन जमींदोज कर दिया गया है। यह अस्पताल 1991 में खोला गया था लेकिन 20-25 वर्षों में ही यह बेकार हो गया। अब मुख्यमंत्री द्वारा 18 जनवरी को नए अनुमंडलीय अस्पताल के...
मंझौल। रेफरल अस्पताल के संपूर्ण भवन को जमींदोज किया जा चुका है। लगभग एक दशक से अधिक समय से यह भवन जर्जर होकर बेकार पड़ा हुआ था। विदित हो कि एक अप्रैल 1991 को अनुमंडल के उद्घाटन के साथ ही रेफरल अस्पताल मंझौल का भी उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। महज 20-25 वर्षों में ही रेफरल अस्पताल का भवन जर्जर हो गया। रेफरल अस्पताल के भवन जर्जर एवं बेकार होने के बाद चिकित्सकों के आवास में किसी तरह अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। मुख्यमंत्री के द्वारा अगामी 18 जनवरी को अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन की खबर से क्षेत्र में लोगों को आशा की किरण जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।