Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDemand to open educational institutions following Corona guidelines

कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग

फोटो नंबर: तीन, कैप्शन-बरौनी के मोसादपुर में एआईएसएफ के बैनर तले आयोजित स्टडी सर्किल कार्यक्रम में मौजूद छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 April 2021 08:31 PM
share Share

बीहट। निज संवाददाता

ऑल इंडिया स्टूडेन्ट फेडरेशन के बरौनी अंचल के बैनर तले बुधवार को सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के विरोध में मोसादपुर में स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित स्टडी सर्किल कार्यक्रम के जरिये अंचल सचिव आरजू खान ने कोरोना से बचाव के गाइडलाइन का पालन कराते हुए शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत देने की मांग राज्य सरकार से की।

अंचल अध्यक्ष अविनाश कौशिक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले एआईएसएफ के कार्यकर्ता शोषणविहीन समाज निर्माण के साथ साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। कोरोना के नाम पर निजी संस्थानों को बंद करने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि इससे राज्य व देश की शैक्षणिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छात्र नेताओं ने समतामूलक समाज निर्माण में बाबा साहब के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज भारतीय संविधान पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। स्टडी सर्किल के दौरान दीपक कुमार, मोसादपुर शाखा के अध्यक्ष आजाद खान, नवीन कुमार, बबलू कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य ने अपनी बातें रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें