Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDemand to Form Chamtha Block in Bihar by MP Giriraj Singh for Local Development

चमथा को प्रखंड बनाने के लिए गिरिराज सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चमथा को मिले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा .... चमथा को प्रखंड बनाने की मांग स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। सी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 21 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
चमथा को प्रखंड बनाने के लिए गिरिराज सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

बछवाड़ा, निज संवाददाता। जिले की पश्चिमी सीमा पर अवस्थित चमथा दियारे के चार पंचायतों को मिलाकर चमथा को प्रखंड बनाने की मांग स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। सीएम को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में चमथा दियारे का इलाका बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत है। यह क्षेत्र 4 जिले की सीमा से जुड़ा हुआ है। बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय से चमथा दियारे की पंचायतों की दूरी 20 से 30 किलोमीटर है। दियारा क्षेत्र होने के कारण यहां की तकरीबन 60 हजार आबादी को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय आने- जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की इस मांग को सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने उन्हें पत्र देकर अवगत कराया था। उन्होंने सीएम को लिखे गए पत्र के साथ सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय की ओर से दिए गए पत्र को भी संलग्न किया है। उन्होंने चमथा की भौगोलिक स्थिति बताते हुए कहा है कि चमथा-1, चमथा-2, चमथा-3 व विशनपुर पंचायतों को मिलाकर चमथा को प्रखंड बनाने से दियारे वासियों को काफी सुविधा होगी। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि विकास को गति देने के लिए अपने पहले कार्यकाल में केंद्र में ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री रहते हुए गिरिराज सिंह ने चमथा दियारा से लेकर बछवाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण कराया। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए मुरलीटोल से हाजीपुर सिंगल सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ बने इसके लिए प्रयास किया। फलस्वरूप यहां एनएच-122 बी का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे चमथा सीधे एनएच से जुड़ गया है। दूसरी तरफ बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय को पत्र लिखकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चमथा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में विस्तार करने को कहा है । केंदीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस पहल के लिए सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, दियारा भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन चौहान, शशि भूषण, दिनेश कुमार आदि ने आभार व्यक्त किया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें