Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDemand for Town Police Station Rises Amid Increasing Crime in Bakhri Market

मुख्य बाजार में टीओपी स्थापना का मुद्दा विधानसभा में गूंजा

बखरी में व्यवसायियों ने मुख्य बाजार में टीओपी की मांग की है। विधायक सूर्यकांत पासवान ने विधानसभा में बताया कि थाना स्थानांतरित होने से चोरी और अपराध बढ़ गए हैं। व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 6 March 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य बाजार में टीओपी स्थापना का मुद्दा विधानसभा में गूंजा

बखरी,निज संवाददाता। व्यवसायियों द्वारा मुख्य बाजार में टीओपी की मांग तथा लगातार चलाए जा रहे आंदोलनों के बीच यह मसला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा। विधायक सूर्यकांत पासवान ने शून्यकाल में यह मसला उठाते हुए कहा कि बखरी मुख्य बाजार से थाना स्थानांतरित होकर रामपुर चले जाने से बाजार क्षेत्र में चोरी और अन्य अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। चोर व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों को लगातार निशाना बना रहे हैं। दुकानों का गेट तोड़कर चोरी की वारदात हो रही है। व्यवसायियों में असुरक्षा का भाव है। उन्होंने चोरी और अपराध की रोकथाम के लिए नगर के मुख्य बाजार में सहायक थाना की स्थापना की मांग सरकार से की है। विधायक द्वारा जनसरोकार तथा व्यवसायियों के हितों से जुड़े इस मसले को विधानसभा में उठाने पर व्यावसायिक सुरक्षा मंच ने स्वागत किया है। मंच के अध्यक्ष पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि स्थानीय नागरिकों, खासकर शहर के व्यापारी वर्ग द्वारा टाउन ओपी की मांग लगातार की जाती रही है। अब विधायक द्वारा इसे सरकार के संज्ञान में लाने से इसकी उम्मीद बढ़ी है। वहीं, व्यापारी संघ के अध्यक्ष केदार केसरी, सचिव मनोज चौधरी, सहसचिव अभिमन्यु केसरी, पंकज जायसवाल, अमरनाथ पाठक, अजय साह, हीरा कुमार साह, पंकज केसरी,जयदेव सान्याल, दिलीप केसरी, संजय सिंह राठौड़ आदि कहा कि सरकार को इसे संज्ञान में लेते हुए अविलंब सहायक थाना के गठन का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।