Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDemand for fogging anti-larvae sprayed after dengue fever increases

डेंगू बुखार बढ़ने के बाद फॉगिंग एन्टी लार्वा छिड़काव की मांग

कई इलाकों में अबतक नही हुआ है एन्टी लार्वा का छिड़काव लोगों का कहना है कि जिस तरह से शहर में डेंगू महामारी की तरह फैल रहा है ऐसे में नगर निगम को बड़े स्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 28 Oct 2020 06:30 PM
share Share

इन दिनों शहर में डेंगू बीमारी सहित अन्य बीमारियां भी जोर से फैली हुई है। ऐसे में आम लोग को अपने आसपास साफ सफाई को लेकर चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से शहर में डेंगू महामारी की तरह फैल रहा है ऐसे में नगर निगम को बड़े स्तर पर साफ सफाई करानी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार तिलक नगर, स्टेशन रोड, मुंगेरीगंज, लोहियानगर, सहित अन्य इलाकों में डेंगू आम लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इसके अलावे सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य बुखार फैलने की भी सूचना मिल रही है। इधर मच्छरों के भी प्रकोप काफी बढ़ गया है। दिन में मच्छर गलियों मोहल्लों में अपना डेरा बनाये हुए है। लोगो ने बताया कि इसका कारण अच्छी तरह से ब्लीचिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव नही होना है। दुर्गा पूजा के समय तो थोड़ा बहुत छिड़काव किया गया लेकिन उसके बाद पूरी तरह से छिड़काव बंद है। कई इलाकों में अबतक फोगिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव नही हुआ है।

कहते हैं लोग

मैं खुद कई दिन से डेंगू बुखार से पीड़ित हुँ। हमारे मोहल्ले में लगभग सभी घरों में यह बीमारी फैल गयी है। बारिश खत्म होते ही अगर नगर निगम प्रशासन चौकस होकर अच्छी तरह से चुना ब्लीचिंग और एन्टी लार्वा और फोगिंग कराई होती तो आज बड़े पैमाने पर लोग बीमार नही होते।

आलोक कुमार मुन्ना, वार्ड 30 स्टेशन रोड निवासी

मेरे घर मे मेरी बेटी डेंगू बुखार से पीड़ित है। एक दो बार ही मेरे मोहल्ले में छिड़काव हुआ, पर अबतक एन्टी लार्वा और फोगिंग का काम नही हुआ। कई बार जमादार के मार्फत छिड़काव की मांग की।

श्री राम ठाकुर, वार्ड 32 निवासी

हमारे वार्ड में सबसे ज्यादा पानी का जमाव हुआ था। चारो तरफ सड़ा पानी जमा था। ऐसे में निगम को चाहिए था कि बड़े पैमाने पर मच्छरों के प्रकोप को कम करने एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जाय, पर मेरे आसपास आजतक को छिड़काव को नही आया।

भूषण जायसवाल, वार्ड 28 लोहियानगर निवासी

मेरे इलाके के तरफ अब तक न फोगिंग हुआ है न ही एन्टी लार्वा का छिड़काव हुआ है। पानी उतरने के बाद मच्छरों के प्रकोप बढ़ा हुआ है। सिर्फ दुर्गा पूजा के समय एक बार चुना ब्लीचिंग कराया गया था उसके बाद अब तक कुछ नही किया गया।

राजकुमार अग्रवाल, सब्जी बाजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें