घरों पर प्रसव खतरनाक, संस्थागत प्रसव को दें प्राथमिकता
डंडारी। निज संवाददाता कराना खतरनाक साबित हो सकता है। घर में प्रसव के दौरान आपातकालीन सुविधाएं नहीं होने से मां और नवजात की जान को खतरा बना रहता है जबकि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर सुविधाओं के...
डंडारी। निज संवाददाता
पीएचसी तेतरी डंडारी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 110 गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं, मुफ्त दवा एवं स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि कैंप में कोरोना से बचाव, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सरकार द्वारा चलाया जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। कहा कि घर पर प्रसव कराना खतरनाक साबित हो सकता है। घर में प्रसव के दौरान आपातकालीन सुविधाएं नहीं होने से मां और नवजात की जान को खतरा बना रहता है जबकि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर सुविधाओं के साथ ही सरकारी सहायता भी दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।