गंडक नदी में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम
साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता गांव निवासी ध्रुव यादव की सात वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई। शनिवार को बच्ची की लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार बच्ची शुक्रवार को...
विष्णुपुर आहोक पंचायत में गोविंदपुर के समीप स्थित गंडक घाट पर स्नान करने के दौरान डूब जाने से गांव निवासी ध्रुव यादव की सात वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई। शनिवार को बच्ची की लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार बच्ची शुक्रवार को गंडक नदी में स्नान कर रही थी। इसी क्रम में वह कब डूब गयी लेकिन उस समय परिजनों पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश की गई लेकिन बच्ची बरामद नहीं हो सकी। बाद में शनिवार की सुबह गंडक नदी से बच्ची की लाश बरामद की गई। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।
सिमरिया में डूबे किशोर का शव मटिहानी में मिला
सिमरिया धाम। एक संवाददाता
सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान शुक्रवार को डूबे किशोर का शव राहत व बचाव दल के गोताखोर के प्रयास के बाद शनिवार को मटिहानी गंगा घाट में मिला। इधर, किशोर का शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बरौनी थाना के पिपरादेवस गांव निवासी महेश तांती का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिमरिया घाट के मुख्य स्नान घाट पर अपने पिता के साथ स्नान करने के दौरान डूब गया था। बरौनी सीओ अजय राज ने बताया कि राहत बचाव दल के प्रशिक्षित गोताखोर अनिल कुमार के नेतृत्व में रबर वोट समेत अन्य सुरक्षा उपकरणों की सहायता से शव को मटिहानी गंगा घाट से निकाला गया। चकिया ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।