Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDead body of newborn found in garbage on power house road

पावर हाउस रोड किनारे कचरे में मिला नवजात शिशु का शव

फोटो-15, कैप्शन- नगर थाना क्षेत्र में पावर हाउस रोड के गांधी चौक के समीप नवजात शिशु के शव को देखेन जुटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 6 March 2021 08:11 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड में गांधी चौक के समीप कचरे के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिलती गयी, शव देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी। लाश के बगल में सूई, बेडेंज भी फेंका हुआ था। इससे लग रहा था कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। लाश के समीप भीड़ होने की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। वहां मौजूद लोगों में कोई बगल के एक निजी क्लीनिक की करतूत तो कोई इस सड़क में नर्सिंग होम व क्लीनिक में अवैध रूप से प्रसव कराने के बाद बच्चे के शव को फेंकने की बात कह रहे थे। फिलहाल पुलिस के सहयोग से निगम कर्मियों को लाश को अंतिम संस्कार करने को कहा गया।

नगर निगम के जमादार गणेश राम सफाईकर्मी के साथ शनिवार की सुबह कचरा उठाने आए तो मेडिकल कचरे के अंदर नवजात शिशु का शव देखा। उसके बाद उन्होंने निगम के अधिकारी व पुलिस को सूचना दी। एसआई मनीष कुमार ने घटनास्थल के ठीक सामने के क्लीनिक में जाकर चिकित्सक से पूछताछ की। डॉ. संध्या ने कहा कि उनके क्लीनिक को बदनाम करने के लिए उसके क्लीनिक के सामने नवजात बच्चे को फेंक दिया गया है। मेरे क्लीनिक के अलावा अगल-बगल में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। फुटेज खंगालने से स्पष्ट हो जाएगा कि नवजात शिशु किसके द्वारा फेंका गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें