सड़क पर बिजली के खंभे दे रहे हादसे को आमंत्रण
लीड पेज 5:::::::शित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की दी चेतावनी फोटो नं. 07, बछवाड़ा प्रखंड के रानी गांव में सड़क पर गड़ा विद्युत पोल

बछवाड़ा, निज संवाददाता। रानी पंचवटी चौक एनएच-28 से कादराबाद व झमटिया ढाला से समसा तक सड़क की जद में आए बिजली के खंभे हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं। सड़क से इन विद्युत पोलों को हटवाने में विभागीय अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। कई जगह सड़क के बीचो-बीच खड़ा विद्युत पोल खतरनाक स्थिति में है। वाहनों पर सवार यात्री विद्युत पोल से टकराकर अक्सर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क से बिजली के खंभे हटवाने की मांग सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों व विद्युत कंपनी के अधिकारियों से करते-करते वे थक चुके हैं किंतु हालत जस की तस बनी हुई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 7 किलोमीटर लंबी व 24 फीट चौड़ी यह सड़क बन रही है। सड़क की चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की गई है। साथ ही, दोनों तरफ तीन-तीन फीट सड़क का फ्लैंक बनाया जाना है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले सभी विद्युत पोल सड़क के किनारे गड़े थे किंतु अब इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाए जाने के साथ ही लगभग सभी बिजली के पोल सड़क पर आ गए हैं। रानी, बेगमसराय माट टोल, अयोध्या टोल, धर्मपुर आदि गांवों में इस सड़क पर बिजली पोल की स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है। बेगमसराय माटटोल निवासी रामायण यादव, सुभाष कुमार, रंजीत कुमार राम, विपिन कुमार, धर्मेंद्र यादव, संतोष कुमार, राकेश कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से रात में गुजरने वाले साइकिल व मोटरसाइकिल सवार लोगों को अक्सर पोल से टकराकर घायल होना पड़ रहा है। संवेदक द्वारा सड़क के जद में आने वाले बिजली के पोल को यथावत छोड़कर सड़क की पीसीसी ढलाई कर दी गई है। दूसरी तरफ झमटिया ढाला से नारेपुर पश्चिम व बछवाड़ा बाजार होते हुए मंसूरचक प्रखंड के समसा तक निर्माणाधीन सड़क के जद में भी दर्जनों पोल व पेड़ खतरनाक स्थिति में है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क में बैंक बाजार चौक पर बरगद का पेड़ कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव, अरुण यादव व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क से बिजली के पल हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पिछले माह धरना प्रदर्शन भी किया था। उस वक्त अधिकारियों ने सड़क से एक सप्ताह के भीतर सभी विद्युत पोल हटवाने का आश्वासन दिया था किंतु एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि सड़क से विद्युत पोल हटवाने की मांग को लेकर वे 24 मार्च को फिर सड़क जाम करेंगे। इधर, विद्युत अवर प्रमंडल बछवाड़ा के सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर बिजली पोल हटाने के लिए सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा उन्हें अब तक कोई सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी के पत्र प्राप्त होने पर वे प्राक्कलन तैयार कर सड़क से पोल स्थानांतरित करवाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।