Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायCultural Heritage Showcased at Simaria Mahotsav During Kumbh Mela

राजकीय कल्पवास मेला में होगा भव्य सिमरिया महोत्सव: उपमुख्यमंत्री

बॉटम::::::राजकीय कल्पवास मेला में गंगा महाआरती में पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, कुंभ सेवा समिति के सदस्य

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 11 Nov 2024 07:49 PM
share Share

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम के गंगातट पर सिमरिया महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति विरासत की झलक नाटक और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। यह बात रविवार की शाम राजकीय कल्पवास मेला में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले वाराणसी के आचार्यों के द्वारा की जाने वाली गंगा महाआरती में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कही। श्री सिन्हा ने कुंभ सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि आपलोग मिलकर जो भी तिथि तय कीजिएगा उसके आलोक में वह बेगूसराय जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजेंगे ताकि सिमरिया महोत्सव जानदार और शानदार तरीके से हो सके। इस आयोजन में बिहार सरकार से भरपूर मदद करवाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी धार्मिक महोत्सव में फूहड़पन या आर्केस्ट्रा के लिए जगह नहीं है। महाआरती में गंगा पूजन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोगों का अपनत्व, प्रेम और माधुर्य मुझे सिमरिया धाम तक खींच लाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर सिमरिया धाम की सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। कुंभ सेवा समिति के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री को चादर, माला तथा सदर एसडीएम राजीव कुमार ने स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके पूर्व कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने उपमुख्यमंत्री से राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में बिहार सरकार के द्वारा सिमरिया महोत्सव का आयोजन करवाने व सिमरिया गंगा तट पर शव का दाह संस्कार के लिए आने वाले शव लदे वाहनों के साथ पांच और वाहनों का टैक्स फ्री करने समेत अन्य मांगें रखीं। मौके पर कुंभ सेवा समिति के आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह अमर, डॉ. रंजन चौधरी, डॉ. संजय कुमार, पूर्व विधायक ललन कुंवर, राजकिशोर सिंह, नगर निगम के उप मेयर अनिता राय, विश्व रमण सिंह उर्फ राजू, उमेश मिश्र, नीरज शांडिल्य, शुभम कुमार, दिनेश टिबरेवाल, राम अशीष सिंह, रोहित कुमार समेत सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार व भास्कर रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें