शांतिपूर्ण माहौल में12 परीक्षा केंद्रों पर हुई सीटीईटी परीक्षा
बेगूसराय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। यह परीक्षा रविवार को एकल पाली में सुबह 9.30 से 12 बजे तक विभिन्न स्कूलों में संपन्न हुई। जिला...
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। रविवार को एकल पाली में यह परीक्षा दिन के 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गयी। यह परीक्षा बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28(बरौनी थाना के निकट), डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा, मदर्स प्राइड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हरदिया, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल कालीनगर, गंगा ग्लोबल स्कूल रमजानपुर, केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा बरौनी, सेंट जॉर्ज हाई स्कूल फुलवड़िया, सन फ्लावर स्कूल कपस्या, केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी व बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल रिफाइनरी टाउनशिप में आयोजित की गयी। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के आयोजन के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।