Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCreative Activities and Mental Health Workshop Held at PM Shri Kendriya Vidyalaya Gadhra for Exam Pe Charcha 2025

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले को प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर

परिचर्चा बौद्धिक, सांस्कृतिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण... विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। 22 जनवरी को प्रज्ञा भारती के नेतृत्व

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 22 Jan 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले को प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में ''परीक्षा पे चर्चा 2025'' के अंतर्गत गत एक सप्ताह से विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। 22 जनवरी को प्रज्ञा भारती के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर जागरूक किया गया।उन्हें सकारात्मक जीवन जीने के लिए उपयोगी उपाय बताए गए।इन गतिविधियों ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास एवं समग्र विकास की भावना को भी प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा 2025 का यह आयोजन छात्रों के बौद्धिक, सांस्कृतिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि उनके व्यक्तित्व को निखारने में भी सहायक रहा है। 20-21 जनवरी को रौशन ध्रुव द्वारा पोस्टर, पोएट्री एवं फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों को '' बियोंड फ़ेलिंग '' फिल्म दिखाई गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया और कला के विभिन्न रूपों का अनुभव किया। 23 जनवरी को कार्यक्रम के संपूर्णता सत्र के रूप में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें '' क्विज कॉम्पिटिशन '' का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यालय से लगभग 100 छात्र - छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले विद्यार्थी को प्रधानमंत्री के आयोजन में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें