Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायCPM s 24th Conference in Begusarai Highlights Government s Negligence on Key Issues

सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटना सरकार का मुख्य एजेंडा: राजेंद्र

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च .... सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मंहगाई, अपराध, ह

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 21 Nov 2024 07:46 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सीपीएम की बेगूसराय शहर लोकल क्षेत्र इकाई का 24वां सम्मेलन नगर निगम के वार्ड संख्या 7 स्थित एक निजी स्कूल में 20 नवम्बर को देर शाम संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मंहगाई, अपराध, हत्या, बलात्कार जैसे मुद्दों पर सरकार मौन रहती है। खाद बीज की किल्लत व कालाबाजारी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बेरोजगारी, रिक्त सरकारी पदों पर बहाली जैसे जनपक्षी मुद्दे पर सरकार का रूख नाकारात्मक है। अंधाधुंध निजीकरण और सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटना सरकार का मुख्य एजेंडा है। बिहार सरकार त्रुटिपूर्ण भूमि सर्वेक्षण के बहाने कागजात का दहशत फैलाकर गरीबों और किसानों का जमीन हड़पकर कॉरपोरेट को सौंपना चाहती है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को किसान-मजदूरों के प्रतिरोध मार्च में शामिल होने का आह्वान किया। सम्मेलन के पर्यवेक्षक अंजनी कुमार सिंह ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, बार बार शहर के सड़कों को तोड़ने, जल निकासी ,स्किम वर्करों की बदहाली, ठेका प्रथा, खाद बीज की किल्लत एवं कालाबाजारी, शिक्षा और जनस्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर प्रतिनिधि साथियों से संघर्ष संगठित करने का अह्वान किया। लोकल सचिव रामबहादुर सिंह ने बेगूसराय नगर निगम के सभी 45 वार्डों को शहर लोकल क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सीटू की ओर से सुरेश प्रसाद सिंह ने जनसंघर्ष के मैदान में उतरने का अह्वान किया। सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय नई बेगूसराय नगर निगम कमेटी का चुनाव किया गया। इसके सचिव सूर्य नारायण रजक चुने गए। मौके पर जिला सचिव रत्नेश झा, कौशल किशोर चौधरी, सुरेश यादव, दयानिधि चौधरी आदि थे। अध्यक्षता वालेश्वर यादव, अभिनंदन झा, सूर्य नारायण रजक एवं महमूद आलम की चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें