Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCPM Meeting in Begusarai Highlights Land Issues Farmer Struggles and Rising Violence

जनसंघर्षों को तेज करने का माकपा ने लिया निर्णय

बेगूसराय में सीपीएम की बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भूमिहीनों को जमीन के पर्चे न देने, किसानों को उचित कीमत न मिलने और युवाओं को रोजगार न मिलने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 19 Jan 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सीपीएम की जिला कमेटी की बैठक 18 जनवरी को पार्टी जिला कार्यालय में हुई। राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि घोषणा के वावजूद भूमिहीनों को जमीन का पर्चा नहीं दिया दिया गया। कटाव पीड़ितों का पुनर्वास नहीं किया गया। किसानों को उचित कीमत पर खाद बीज व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। युवा को रोजगार नहीं है। विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। बीपीएससी परीक्षा में सरेआम धांधली हो रही है। ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा जनता के साथ बेइमानी है। पार्टी जिला सचिव रत्नेश झा ने कहा कि आये दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है। साम्प्रदायिक उन्माद से सामाजिक शांति और सौहार्द पर हमले हो रहे हैं । 23 जनवरी को माकपा कार्यकर्ता पार्टी जिला कार्यालय में एकत्र होकर जनसंघर्षों को तेज करने के लिए पुनः संकल्प लेगी। जिला मुख्यालय में 23 जनवरी को शहीद भासो कुंवर की याद में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की जाएगी। अध्यक्षता सुरेश यादव ने की। बैठक में रामभजन सिंह, अंजनी कुमार सिंह, रामविलास सिंह, दयानिधि चौधरी, सूर्य नारायण रजक, रानी सिंह, अवध किशोर चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, विजय कुमार, सुरेश पासवान, विशेश्वर पासवान, दुलीचंद यादव, प्रमोद साह, सुरेन्द्र साह आदि थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें