Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCorona warrior became research scholar of IIT Delhi

आईआईटी दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर बने कोरोना योद्धा

वैश्विक महामारी कोराना से बचने को हुए लॉकडाउन की वजह से गरीब तबका बेहद मुश्किल परिस्थिति में है। खासकर दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले श्रमिकों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 30 April 2020 07:21 PM
share Share
Follow Us on

वैश्विक महामारी कोराना से बचने को हुए लॉकडाउन की वजह से गरीब तबका बेहद मुश्किल परिस्थिति में है। खासकर दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले श्रमिकों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात इतनी है कि विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग इनकी मदद को आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली आईआईटी के कुछ रिसर्च स्कॉलर भी इन गरीबों को राहत सामग्री पहुंचाकर मदद कर रहे हैं। इनकी टीम ने रविदास टोला, खातोपुर, स्थल विष्णुपुर, नौलखा मंदिर रोड, शिवाजी नगर, शर्माटोल और सर्वोदय नगर गली मोहल्लों से निःसहायों को चिन्हित कर इसकी सूची तैयार की। इसके बाद घर- घर जाकर राहत सामग्री का वितरण किया।आईआईटी दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर ऋषिकांत ने बताया कि मुश्किल की इस घड़ी में हमारी टीम लगातार जरुरतमंदों के घर जाकर राशन का वितरण कर रही है। अब तक छह सौ से ज्यादा परिवारों को मदद पहुंचायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को पुनः सुधारा जा सकता है। लेकिन जीवन अनमोल है और इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। पीएम ने भी कहा है कि जान है तो जहान है। हम सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। तभी कोराना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क का प्रयोग कर, हैंडवाश या सैनिटाइजर का प्रयोग कर इस बीमारी से बचा जा सकता है।कोरोना वारियर्स हैं असली हीरोकोराना जैसी इस महामारी में हमारे असली हीरो स्वास्थ कर्मी, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, सेना, सफाईकर्मी, डाक विभाग के कर्मी और मीडियापर्सन हैं जो देशव्यापी संकट के समय भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।सक्षम लोग मदद को आगे आएंउन्होंने कहा कि प्रभावित जरुरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हर सक्षम व्यक्ति जरूरतमंद की मदद को आगे आते हैं तो यह मुश्किल वक़्त भी आसानी से टल जायेगा।ऋषिकांत की टीम में कविता पाण्डेय, प्रो. रवि कुमार, प्रो. अनुराग राठौर, स्वाति वार्ष्णेय, कृष्णकांत, प्रो. आशीष, सुशील पुनिया, प्रो. दीप श्री, हर्ष राज, साक्षी नरूला, प्रो. सुमंत विश्वास, स्निग्धा मिश्र, निधि वर्मा, पीयूष राज, उज्जवल, लक्ष्मण, प्रो. शगुन, श्रद्धा मिश्रा, हर्षिता गुप्ता, अपूर्वा मल्लिक, करण गोयल, पूजा सरीन, रूबल प्रकाश, रविन्द्र, स्वधा पांडेय, स्नेहा लाल, ऋषभ राजन, दिनेश कनन, दीपक सिंह, शीनम, प्रतीक, जीवेश वर्मा, अनुर्वि मेहरा, ऋषभ जैन, सान्या कस्यप, प्रो. अमन, प्रशांत यादव, रोहित, प्राची सिन्हा, अनीश, संदीप, मणिशंकर,जयेश, उमराजकर, शोभित, कीर्ति, रमन सिंह, भूपेंदर, जयंत, शुभम, शोएब, प्रो. विनीता कृष्णा, दीपक, प्रतिभा, विक्रांत आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें