कोरोना ने आठ माह का तोड़ा रिकार्ड, 127 नये मामले दर्ज
लीड... कहा-कोविड महामारी के समय में सभी को संयम बरतने की जरूरत एक शिक्षक नेता की मौत की खबर,...
बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि
पिछले आठ माह का रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना संक्रमण का नया मामला मंगलवार को 127 तक पहुंच गया। 25 अगस्त 2020 के बाद पहली दफा एक दिन में सौ से अधिक नये मामले आये। इधर, एक्टिव केस की संख्या 509 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि 12 मार्च को एक्टिव की संख्या शून्य हो गयी थी। इसके बाद से कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सिर्फ अप्रैल माह में अबतक 1375 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है। वर्तमान में संक्रमण का कुल आंकड़ा 8799 हो गया है। मंगलवार को 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 8251 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इधर, कोरोना संक्रमण से एक नियोजित शिक्षक नेता की मृत्यु हो गयी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि नए प्रभावितों में बेगूसराय सदर प्रखंड के 81, तेघड़ा प्रखंड के 15, बखरी प्रखंड के 10, बरौनी प्रखंड के 07, बलिया प्रखंड के 04, मटिहानी प्रखंड के 03, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 02, खोदावंदपुर प्रखंड के 02, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 02 तथा गढ़पुरा प्रखंड के 01 व्यक्ति शामिल हैं। इस प्रकार, वर्तमान में बेगूसराय सदर प्रखंड में 331, बरौनी प्रखंड में 51, बखरी प्रखंड में 28, तेघड़ा प्रखंड में 27, वीरपुर प्रखंड में 09, चेरिबरियारपुर प्रखंड में 09, मटिहानी प्रखंड में 11, छौड़ाही प्रखंड में 08, डंडारी प्रखंड में 05, बछवाड़ा प्रखंड में 05, खोदावंदपुर प्रखंड में 07, साहेबपुरकमाल प्रखंड में 04, भगवानपुर प्रखंड में 04, गढ़पुरा प्रखंड में 02, नावकोठी प्रखंड में 02 तथा बलिया प्रखंड में 01 एक्टिव मामले हैं। डीएम ने जिलेवासियों से नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीका लेने की अपील की। कहा कि कोविड महामारी के समय में सभी को संयम बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ हाथों की सफाई, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग के लिए अपील की।
कंटेनमेंट जोन का प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर कार्रवाई का आदेश
बेगूसराय। डीएम ने कहा कि कई जगहों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कन्टेन्मेंट जोन से संबंधित लोग में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर इधर-उधर घूमते रहते हैं। ऐसे सभी मामलों की जांच कर लापरवाही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश अधिकारियों को दिया।
एसडीओ, एसडीपीओ व बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि कन्टेन्मेंट जोन से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराएं। उन्होंने कहा कि कुछ कन्टेनेमंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की अनुपलब्धता संबंधी सूचना भी प्राप्त हो रही है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक है कि सभी संबंधित प्रखंड अपने-अपने क्षेत्र के कन्टेन्मेंट जोन के लिए एक कर्मी तथा एक स्थानीय जनप्रतिनिधि को टैग कर दें। ताकि लोगों की आवश्यकता के अनुरूप इनके द्वारा आवश्यक सामानों की आपूर्ति संभव हो सके। डीएम 12 अप्रैल की देर शाम सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्य्म से जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोविड केयर सेंटर का चयन कर सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आदेश
बैठक के दौरान डीएम ने सभी अनुमंडल में कोविड केयर सेंटर के स्थापना के लिए सभी एसडीओ को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आधारभूत आवश्यकताओं विद्युत, जल, शौचालय की उपलब्धता से युक्त भवन को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सघन मास्क चेकिंग करते रहने का भी निर्देश दिया। बैठक में कोरोना जांच, एक्टिव केस सर्विलांस, वैक्सीनेशन आदि मामलों की भी समीक्षा की गयी। साथ ही उसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।