Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsControl can be found on the corona with a little awareness and awareness Dr BK Thakur

थोड़ी जागरूकता और सजगता से कोरोना पर पाया जा सकता है नियंत्रण : डॉ बीके ठाकुर

थोड़ी जागरूकता और सजगता से कोरोना पर पाया जा सकता है नियंत्रण : डॉ बीके ठाकुरथोड़ी जागरूकता और सजगता से कोरोना पर पाया जा सकता है नियंत्रण : डॉ बीके ठाकुर बनाए गए 11 कंटेनमेंट जोन फोटो मेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 April 2021 05:31 PM
share Share
Follow Us on

थोड़ी जागरूकता और सजगता से कोरोना पर पाया जा सकता है नियंत्रण : डॉ बीके ठाकुर

बनाए गए 11 कंटेनमेंट जोन

फोटो मेल पर :- गढ़पुरा हॉस्पिटल परिसर में मंगलवार को वैक्सीन लगवाने आए वृद्धजनों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते चिकित्सक डॉ बीके ठाकुर

गढ़पुरा। निज संवाददाता

थोड़ी जागरूकता और सजगता से कोरोना के बढ़ रहे मामले को रोका जा सकता है। इसके लिए जरूरी है मास्क लगाना, हाथ की साबुन से बार-बार धुलाई तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से बच कर रहना। मंगलवार को को गढ़पुरा अस्पताल परिसर में कोरोना वैक्सीन लेने आए लोगों को जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ बीके ठाकुर ने यह बातें कही। उन्होंने कहा वैक्सनी लेने के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। ऐसे में कोरोना से लोगों की हिफाजत होगी। वर्तमान में जो कोरोना की स्ट्रेन है, वह काफी खतरनाक है। इसे हर लोगों को बच कर रहना जरूरी है। उन्होंने लोगों को बताया कि इसमें समय पर दो डोज लेने होते हैं। दूसरा डोज ले लेने के बाद यह काम करना शुरू करता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। जो लोग समाज को इस मामले में बरगला रहे हैं, ऐसे लोगों की तुरंत सूचना उपलब्ध कराई जाए ताकि उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। गढ़पूरा पीएचसी के अलावा विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इधर मंगलवार को भी कुल 3 कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। अब गढ़पुरा में एक्टिव मामले की कुल संख्या बढ़कर 41 हो गई है। इसके लिए अब तक 11 कंटेनमेंट जोन बनाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें