सड़क के अंतिम छोर पर ही हो नाला का निर्माण
बखरी। निज संवाददाता र्देश दिया गया है। कार्यपालक अधिकारी राजेश पासवान ने बुडको के सहायक अभियंता अभिनव कुमार, कनीय अभियंता रणधीर कुमार चौधरी, जेई दिलीप कुमार के साथ-साथ नगर पंचायत के नगर अमीन मायाराम...
बखरी। निज संवाददाता
नगर के कार्यपालक अधिकारी ने संवेदक को सड़क के अंतिम छोर पर नाला के निर्माण का निर्देश दिया है। मिली शिकायत के आलोक में कार्यपालक अधिकारी द्वारा संवेदककों को सख्त हिदायत दी गई है। कर्मियों और अभियंताओं को भी निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अधिकारी राजेश पासवान ने बुडको के सहायक अभियंता अभिनव कुमार, कनीय अभियंता रणधीर कुमार चौधरी, जेई दिलीप कुमार के साथ-साथ नगर पंचायत के नगर अमीन मायाराम मालाकार को भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि मक्खाचक के मो. अलीराज ने इस बाबत शिकायत की है। नगर क्षेत्र में नाला निर्माण सड़क के अंतिम छोर पर करने के संबंध में आवेदन दिया गया है। कार्यपालक द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि आवेदक अलीराज द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री, विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी, एसडीओ समेत तमाम आला अधिकारियों से शिकायत की गई थी। इसमें कहा गया है कि सरकार के नियम के अनुसार सड़क के अंतिम छोर पर नाला का निर्माण किया जाना है। लेकिन बखरी नगर में नाली-गली योजना 14 वें वित्त आयोग,पंचम राज्य वित्त आयोग समेत कई योजनाओं से नाला का निर्माण कराया जा रहा है, जो कि विभागीय नियम के विपरीत काम हो रहा है। सड़क के किनारे अतिक्रमण को छोड़कर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि सरकार के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़क के अंतिम छोड़ पर नाला का निर्माण कराया जाए। यहां पर नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। साथ ही वर्ष 2017 से आज तक एक भी नाला का निर्माण सड़क के अंतिम छोर पर नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।