Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायConstruction of Synthetic Hockey Field and Athletic Track in Begusarai Stalled Due to Land Availability Issues

एनओसी नहीं मिलने से सिंथेटिक हॉकी फील्ड के निर्माण पर ग्रहण

एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव ने एनओसी नहीं मिलने पर जताई नाराजगी धा आएगी बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भूमि की उपलब्धता के अभाव में सिंथेटिक हॉकी फिल्ड विथ लाइटिंग एवं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक फोर लेन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 21 Nov 2024 07:26 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भूमि की उपलब्धता के अभाव में सिंथेटिक हॉकी फिल्ड विथ लाइटिंग एवं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक फोर लेन के निर्माण पर ग्रहण लग गया है। दरअसल आईटीआई मैदान बेगूसराय में सिंथेटिक हॉकी फील्ड विथ लाइटिंग एवं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक फोर लेन के निर्माण के लिए स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से खेल विभाग बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। लेकिन, आईटीआई के प्राचार्य ने अपने संस्थान में सिंथेटिक हॉकी फील्ड विथ लाइटिंग एवं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक फोर लेन के निर्माण के लिए एनओसी देने में असमर्थता जताई है। इस कारण से इस महाविद्यालय के मैदान में निर्माण कार्य के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं की जा सकी है। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से एक तरफ आईटीआई के छात्र-छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढने में बाधा आएगी। वहीं उस क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव दीपक कुमार दीप ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से राज्य में खेल के विकास के लिए प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायतों में भी एक खेल मैदान का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। हाल ही में बिहार सरकार की ओर से राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया योजना, फिट इंडिया योजना आदि योजनाओं के माध्यम से खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन, आईटीआई के प्राचार्य की ओर से निर्माण कार्य के लिए सहमति नहीं देने से बेगूसराय जिले में एक उच्च स्तरीय स्टेडियम के निर्माण पर ग्रहण लग गया है। इस संबंध में आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि यह जमीन श्रम संसाधन विभाग की है। उक्त भूमि का एनओसी देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जिले में कई जगहों पर स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित बताया गया है कि बेगूसराय जिले में खेल के विकास के लिए डीएम की ओर से जीडी कॉलेज में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक एट लेन, इंजीनियरिंग कॉलेज में सिंथेटिक्स फुटबॉल टर्फ, सावित्री उच्च विद्यालय उलाव में नेचुरल हॉकी फील्ड, यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में नेचुरल फुटबॉल फील्ड एवं मल्टीपर्पस हॉल, केएलउच्च विद्यालय मटिहानी के मैदान में मल्टीपर्पस हॉल, उच्च विद्यालय चमथा बछवाड़ा में सिंथेटिक हॉकी फील्ड, एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में 80 मी० x 40 वर्गमीटर का स्विमिंग पुल, बुनियादी विद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में 50 मी० x 25 वर्ग मीटर का स्विमिंग पूल, आईटीआई मैदान बेगूसराय में सिंथेटिक हॉकी फिल्ड विथ लाइटिंग एवं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक फोर लेन के निर्माण के लिए खेल विभाग बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। जिले में सभी खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए जीडी कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही साथ सभी संस्थान के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र या सहमति पत्र खेल विभाग, बेगूसराय को उपलब्ध करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें