मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का मामला अधर में
लीड युवा पेज ... आईसीडीएस की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 18 प्रखंडों में बाल विकास परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के निर्माण की प्रक्रिया अधर में है। बताया गया है कि जिले के 55 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन, निर्माण की दिशा में कोई खास पहल नहीं दिख रही है। आईसीडीएस की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 18 प्रखंडों में बाल विकास परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 3360 है। इनमें क्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 3356 है। इनमें से सिर्फ 487 आंगनबाड़ी केंद्र ही अपने भवन में संचालित हो रहे हैं। 453 आंगनबाड़ी केंद्र अन्य सरकारी भवन में संचालित हो रहे हैं। वहीं 2205 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है। स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 311 है। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर नौ लाख 10 हजार रुपए खर्च होने हैं। इन केंद्रों के लिए भूमि चयन का कार्य पूर्ण छौड़ाही प्रखंड के पुरपथार, सैदपुर, राजोपुर, बखड्डा व अमारी, डंडारी प्रखंड के हरदिया कोड संख्या 35, डंडारी कोड संख्या 49, कोयरी टोला कोड संख्या 47, पासवान टोला कोड संख्या 29, गढ़पुरा प्रखंड के सिमराहा कोड संख्या चार, पासवान टोला मालीपुर कोड संख्या छह, हरखपुर कोड संख्या 13, गढ़पुरा कोड संख्या 16, कुर्मी टोला कोड संख्या 27, नावकोठी प्रखंड के मुस्लिम टोला बभनगमा, पीरनगर कोड संख्या 24, डफरपुर कोड संख्या 27, बखरी प्रखंड के संतोषी नगर दुर्गापुर कोड संख्या 27, मालाकार टोला कोड संख्या 33, निशिहारा कोड संख्या 31, महादेव चौक कोड संख्या 16 शामिल है। कहते हैं अधिकारी मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण कराया जाना है। वर्तमान में क्रीड़ा भवन के निर्माण के लिए प्राथमिकता के तौर पर पहल की जा रही है। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के निर्माण का मामला अटका हुआ है। शीघ्र ही इस दिशा में पहल की जाएगी। बिट्टू कुमार सिंह, डीपीओ, मनरेगा इसी तरह बछवाड़ा प्रखंड के अयोध्या टोला कोड संख्या 12, बखरी प्रखंड के राटन उत्तरी कोड संख्या 91, ध्यानचक्की कोड संख्या 112, उदनचक कोड संख्या 120, धुनिया टोला कोड संख्या 133, माधुओ कोड संख्या 61, शिवनगर कोड संख्या 56, अहमदपुर कोड संख्या 143, परिहारा कोड संख्या 98, सांख कोड संख्या 103, मटिहानी प्रखंड के दुलार कुंवर का दरवाजा कोड संख्या 74, सामुदायिक भवन वृंदावन कोड संख्या 75, सामुदायिक भवन मनिअप्पा कोड संख्या 77, मंसूरचक प्रखंड के अहियापुर दुर्गास्थान कोड संख्या 17, महेंद्रगंज कोड संख्या 35, मकदमपुर कोड संख्या 57, आगापुर कोड संख्या 60, मोहनपुर डीह कोड संख्या 10, डंडारी के शिव मंदिर प्रतापपुर कोड संख्या 84, तेघड़ा के धनकौल कोड संख्या 276, छौड़ाही के बखड्डा कोड संख्या 78, तेघड़ा के हरिपुर कोड संख्या 29 व बखरी का कामास्थान शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।