Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCongress Prepares for Historic Welcome of Krishna Allabaru and Akhilesh Prasad Singh in Begusarai

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी के कार्यक्रम को बनाएंगे ऐतिहासिक: सार्जन

फोटो नंबर: 17, कांग्रेस भवन में शनिवार को कांग्रेस की बैठक में जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन व अन्य। अखिलेश प्रसाद सिंह के बेगूसराय आगमन की तैयारी को लेकर कांग्रेस की जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 Feb 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी के कार्यक्रम को बनाएंगे ऐतिहासिक: सार्जन

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लाबारू एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह के बेगूसराय आगमन की तैयारी को लेकर कांग्रेस की जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में शनिवार को हुई। जिलाध्यक्ष सार्जन ने कहा कि बेगूसराय जिला कमेटी का प्रदर्शन बिहार में नंबर वन रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए नए प्रभारी के स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारी में लग जाना है। जिलाध्यक्ष ने सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित आर्ट गैलरी में स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजन की बात कही। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों को सिमरिया,जीरोमाइल,सुभाष चौक,वीरकुवर सिंह चौक कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न चौक चौराहों पर स्वागत की जिम्मेवारी तय की। बैठक में प्रियंका गांधी टीम के बिहार प्रभारी बनाए जाने पर जिला महासचिव गौरव कुमार राजू को चादर माला देकर जिलाध्यक्ष ने स्वागत किया। बैठक के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना मजहरूल हक की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर रामविलास सिंह, रंजीत कुमार, शशि शेखर राय, सुबोध कुमार, नारायण सिंह, अभिषेक कुमार, लखन पासवान, श्रीकांत राय, ब्रजकिशोर सिंह, हारून रशीद खान, महेश सिंह, उमेश सिंह, मिथिलेश झा, रामचंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह, दिवाकर सिंह, ब्रजेश कुमार प्रिंस, विक्रम कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें