Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCondolences on the killing of five people of the same family in Madhubani

मधुबनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या पर जताया शोक

हत्यारे को फांसी की सजा मिलेहत्यारे को फांसी की सजा मिले मामले को राजनीतिक व जातीय रंग देना निंदनीय बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि बीते 29 मार्च को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के निकट महमदपुर गांव मे एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 12 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

बीते 29 मार्च को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के निकट महमदपुर गांव मे एक ही परिवार के पांच भाइयों की निर्मम तरीके से हत्या को लेकर यूथ क्लब के द्वारा पनहांस दुर्गा स्थान के निकट सामुदायिक भवन परिसर मे श्रद्धांजली सभा की गयी। युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि इस घटना ने पूरी तरह से झकझोर दिया है। एक साथ पांच-पांच बच्चे से उनके बाप का साया उठ गया। लेकिन कुछ लोग इसे जातीय रंग देने का काम कर रहे हैं। यह कहीं से उचित नहीं है। कहा कि जिनके शासनकाल मे न जाने कितनी महिलाओं का सिंदूर मिट गया वो लोग भी सांत्वना देने के लिए पहुंचकर इस घटना को राजनीतिक रूप देने का काम कर रहे हैं। बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना मे संलिप्त सभी अपराधी को फांसी की सजा मिले। पूर्व उपमुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। कुछ लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर भूषण सिंह, बबलू सिंह, विलो सिंह, दुर्गा रजक, विवेक महतो, छोटू कुमार, डब्लू कुमार, राजा तांती आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें