चिल्हाय पंचायत के लोगों को नहीं मिल रही चिकित्सा की समुचित सुविधा
चिल्हाय पंचायत के लोगों को नहीं मिल रही चिकित्सा की समुचित सुविधातेघड़ा, निज प्रतिनिधि। चिल्हाय पंचायत में जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सामुदायिक हेल्थ सेंटर नहीं खुलने का मामला पंचायत समिति की बैठक में...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। चिल्हाय पंचायत में जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सामुदायिक हेल्थ सेंटर नहीं खुलने का मामला पंचायत समिति की बैठक में उठाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक में चिल्हाय पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार ने यह मामला उठाते हुए कहा कि पंचायत में एक बीघा से अधिक जमीन उपलब्ध है। लेकिन, अधिकारियों के उदासीन रवैया से यहां सामुदायिक हेल्थ सेंटर का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। संजीव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध अधिकारियों और प्रखंड प्रमुख से किया। कहा कि पंचायत के लोगों को सरकारी स्तर से चिकित्सा की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए तेघड़ा, बरौनी और बेगूसराय जाना पड़ता है। गौरतलब है कि उत्तरी तेघड़ा की सीमा पर भगवानपुर प्रखंड से सटी इस पंचायत के लोगों को तेघड़ा और बरौनी आने में 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों द्वारा पंचायत में हेल्थ सेंटर खोलने एवं चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की जाती रही है। पंसस ने बताया कि रात के समय जब किसी को इमरजेंसी में एम्बुलेंस की जरूरत होती है तो एंबुलेंस पहुंचने में प्राय: देरी होती है। इससे हमेशा मरीज की जान पर खतरा बना रहता है। इसी तरह गौड़ा-दो के मुखिया पंकज पासवान ने भी पंचायत में जर्जर स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में सवाल अधिकारियों और प्रमुख के सामने रखा। पंकज पासवान ने कहा कि इसी भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित किया जा रहा है लेकिन भवन जर्जर होने के कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।