राजकुमार बने सीपीआई के प्रभारी शाखा मंत्री
बेगूसराय में भाकपा की धबौली पंचायत शाखा द्वारा सामुदायिक भवन में पार्टी कार्ड वितरण और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अनिल अंजान ने ईमानदारी और त्याग की बात की। राजकुमार पासवान को प्रभारी...
बेगूसराय। भाकपा की धबौली पंचायत शाखा की ओर से सामुदायिक भवन में नवीकृत पार्टी सदस्यों के बीच पार्टी कार्ड वितरण सह शपथ ग्रहण समारोह किया गया। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने कहा कि एक ओर ईमानदारी, त्याग एवं कुर्बानी महज किताबी भाषा बनकर रह गई है तो दूसरी ओर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता के लिए यह सैद्धांतिक संबल है। मौके पर राजकुमार पासवान को प्रभारी शाखामंत्री एवं प्रमोद कुमार यादव तथा इंद्रदेव राय को सहायक शाखा मंत्री बनाया गया। साथ ही धबौली, रमजानपुर एवं बिशनपुर की अलग-अलग इकाई के गठन करने का भी फैसला लिया गया। अध्यक्षता विश्वनाथ भगत ने की। मौके पर चंद्रशेखर भगत, शंभू राय, कमली देवी, रामखेलावन राय, रामविलास भगत, राजेंद्र पासवान, उपेंद्र भगत, संजय भगत, शंकर भगत, रामचंद्र चौरसिया आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।