सीएनजी लोड करते समय गाड़ी से तेज आवाज व धुआं निकलने से अफरातफरी
सीएनजी लोड करते समय गाड़ी से आवाज व धुंआ निकलने से मची अफरातफरी ट, निज संवाददाता। बीहट स्थित थिंक गैस सर्विस स्टेशन पर एक ट्रक पर सिलेंडर में सीएनजी रिफीलिंग
बीहट, निज संवाददाता। बीहट स्थित थिंक गैस सर्विस स्टेशन पर एक ट्रक पर सिलेंडर में सीएनजी रिफीलिंग के दौरान अचानक गैस के लीक होने तथा तेज आवाज निकलने के कारण करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही। सर्विस स्टेशन के पास स्थित घरों के लोग समेत आसपास से गुजर रहे लोग भागने लगे। किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में आ गये। सर्विस स्टेशन के पास स्थित संस्कार भवन में एक बारात ठहरी हुई थी और कई गाड़ी एनएच किनारे लगी हुई थी। अचानक तेज आवाज आने के कारण सभी गाड़ी लेकर वहां से हट गये। गाड़ी से जब आवाज निकलनी बंद हुई, तब लोगों ने राहत की सांस ली। सर्विस स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि ओरिंग में लीकेज के कारण आवाज तथा गैस निकलने लगी। थिंक गैस के इंचार्ज विजयकांत तिवारी ने बताया कि डरने की कोई बात नहीं थी। अक्सर मॉकड्रिल भी होता रहता है और मॉकड्रिल के जरिये आपदा से निपटने की तैयारी का आकलन किया जाता है। शनिवार को भी कपलिंग के ओरिंग में आई खराबी का अनुमान करते हुए ओरिंग बदलने के लिए मॉकड्रिल किया गया और ओरिंग बदलने के क्रम में थोड़ी देर के लिए गाड़ी से तेज आवाज निकली और इस वजह से अगल-बगल के लोगों में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। श्रीतिवारी ने कहा कि थिंक गैस प्रबंधन किसी भी तरह की आपदा से निबटने में पूर्णतया सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।