Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCM s Visit Preparations Cleanliness and Health Concerns in Begusarai

आयुर्वेदिक कॉलेज के पास दुर्गंध दे रहा गड्डे में सड़ा पानी

आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप वाला गड्ढा का सौंन्दर्यीकरण के लिए निगम की बोर्ड में कई बार उठ चुका है मुद्दा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 15 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सीएम की प्रगति यात्रा 18 जनवरी को है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। सर्किट हाउस पहुंचने व यहां से कारगिल विजय भवन पहुंचने के दौरान सीएम को कहीं भी गंदगी न दिखे। कहीं से भी सड़ा हुआ पानी दुर्गंध न दे। न ही मच्छर की भिनभिनाहट हो। इसके लिए जिला प्रशासन खास ध्यान रख नगर निगम को खास निर्देश दे रखा है। खासकर सर्किट के आासपास के इलाके में साफ-सफाई से लेकर चकाचक सड़क हों इसका ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन सर्किट हाउस के ठीक सामने पश्चिम दिशा में राजकीय शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय-सह-अस्पताल के सामाने वाला गड्डा में सालोभर सड़ा पानी व जलीय पौधा से पटा रहता है। इससे हमेशा दुर्गंध निकल रहा है। संक्रामक बीमारी फैलाने वाले मच्छर पनपने का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। राजकीय शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय को मेडिकल कॉलेज-सह-अस्पताल का दर्जा प्राप्त है। यहां लगभग प्रतिदिन ओपीडी में तीन सौ से पांच सौ मरीजों का इलाज होता है। साथ ही नीट से चयनित होने पर नामांकित मेडिको के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन पढाई करने के लिए वर्ग आते हैं। ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीज, पढ़ाई करने वाले मेडिको छात्र-छात्राओं से लेकर चिकित्स्क व स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस ओर न तो कॉलेज प्रबंधन का न ही निगम प्रशासन का ध्यान है। सीएम की यात्रा को लेकर लोगों को उम्मीद है कि इस बार इस गड्डा का कायाकल्प हो सकता है। गड्ढा में प्रतिदिन गिराया जा रहा है गंदा पानी, संक्रामक बीमारी को दे रहा है आमंत्रण वार्ड-29 के पार्षद राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार ने बताया कि कॉलेज के सामने ही एक गड्ढा बना हुआ है। गड्ढे के समीप ही उत्तर दिशा में एक होटल संचालित है। जिसका गंदा पानी इसी गड्ढे में प्रतिदिन बहाया जाता है। इससे इस गड्ढे में पानी सूखने का नाम ही नहीं लेता है। गड्ढा से पानी की निकासी नहीं होने से इसमें पानी सड़ रहा है। इससे यह संक्रामक बीमारी को आमंत्रण दे रहा है। निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में इस जगह को सौंदर्यीकरण के लिए मुद्दा उठाया गया। नगर आयुक्त को कई बार लिखकर दिया गया कि इसका सौंदर्यीकरण करायी जाय। खाली जगह होने के कारण धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें