Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCM Nitish Kumar to Survey River Front Development at Simaria Dham

सिमरिया धाम का हवाई सर्वे करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट फेज दो के निर्माण का सर्वे करेंगे। यह घोषणा मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा में प्रगति यात्रा के दौरान की जा सकती है। पिछले चार दिनों से बीडीओ अनुरंजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट फेज दो के निर्माण को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज शनिवार को हवाई मार्ग से सर्वे कर सकते हैं। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया जा चुका है। बताया गया कि सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा में सिमरिया धाम में रीवर फ्रंट का निर्माण को लेकर इसकी घोषणा कर सकते हैं। बीडीओ अनुरंजन कुमार के नेतृत्व में पिछले चार दिनों से सिमरिया धाम स्थित रीवर फ्रंट व रामजानकी घाट की साफ-सफाई समेत तैयारी से जुड़े अन्य कार्य किये जा रहे हैं। सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे डबल ट्रैक रेलवे पुल के 34 मीटर पश्चिम में रामजानकी घाट पर लगभग 22 करोड़ की लागत से 125 मीटर लंबा रिवर फ्रंट (स्थाई स्नानघाट) का निर्माण होना है। इस दौरान हाईमास्ट लाइट, केनोपी, तोरण द्वार, शौचालय समेत कई अन्य निर्माण कार्य किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें