Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायCleanliness Crisis at Simaria Ghat Post-Kalpavas Mela Rising Garbage Threatens Health

कल्पवास मेला के बाद सिमरिया गंगतट पर गंदगी से पटा

पेज चार बॉटम... सिमरिया गंगातट पर एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला संपन्न होते ही सफाई कर्मियों ने सिमरिया धाम की सफा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:52 PM
share Share

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगातट पर एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला संपन्न होते ही सफाई कर्मियों ने सिमरिया धाम की सफाई से मुंह मोड़ लिया है। इससे पूरे सिमरिया गंगातट समेत नवनिर्मित रीवर फ्रंट व धर्मशाला के समीप गंदगी का अंबार लग गया है। पूरे कल्पवास एरिया में फैली गंदगी व इससे निकलने वाली दुर्गंध से बीमारी फैलने का भय बन गया है। विदित हो कि सिमरिया गंगातट पर एक माह तक चले राजकीय कल्पवास मेला के दौरान गंगा स्नान व कल्पवास मेला में शामिल होने के लिए लाखों साधु-संत व श्रद्धालु पहुंचे थे। मेला के दौरान, तो जिला प्रशासन के दबाव पर बीहट नगर परिषद, बेगूसराय नगर निगम, बरौनी नगर परिषद, के अलावे जिले के अन्य नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के द्वारा सफाई की जा रही थी, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व जो सफाई हुई उसके बाद आज तक बेहतर ढंग से सफाई नहीं हुई है जबकि इन दिनों सिमरिया गंगातट पर चल रहे मुंडन संस्कार को लेकर बड़ी मात्रा में रोजाना कचरे का अंबार लग रहा है। सिमरिया गंगातट की सफाई का बेहतर व्यवस्था नहीं कर पाने की वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पर रहा है। मां गंगा सिमरिया घाट सेवा समिति के महासचिव राम जी झा ने कहा कि सिमरिया गंगातट की सफाई में मौजूद सफाई कर्मी भी कल्पवास मेला के दौरान कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पूर्व से ही सिमरिया गंगातट की सफाई करने नहीं पहुंच रहे हैं, कहा कि कल्पवास मेला के दौरान कल्पवास क्षेत्र व गंगातट पर एक माह तक गंदगी फैली व कई जगह अस्थाई शौचालय व चापाकल के गड्ढे के समीप काफी गंदगी पड़ी है। इससे लोगों को वहां से गुजरने या हल्की हवा चलने पर भी दुर्गंध फैलती है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पर रहा है। सिमरिया गंगातट पर तीन शिफ्ट में सफाई के लिए अलग से हो आवंटन: उपमुख्य पार्षद बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि राजकीय कल्पवास मेला और सिमरिया महोत्सव में जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को खोजा नहीं गया। नगर परिषद् बीहट को सिर्फ़ सिमरिया धाम की साफ-सफ़ाई करवाने के लिए जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ और सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारी है। नगर परिषद् परिषद् बीहट सफ़ाई का काम कर भी रही है। कहा कि सिमरिया धाम को सुंदर व स्वच्छ दिखने के लिए अधिक संख्या में सफ़ाई कर्मी की आवश्यकता है। इसके लिए नगर विकास मंत्री व स्थानीय सांसद को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया कि की सिमरिया धाम में बेहतर सफाई के लिए अलग से आवंटन की आवश्यकता है। यहां रोजाना हज़ारों श्रद्धालु आते हैं। इसलिए यहां सुबह, दोपहर व शाम के लिए अलग-अलग शिफ्ट में सफ़ाई कर्मी की ज़रूरत है। क्या कहते हैं अधिकारी सिमरिया गंगातट पर गंदगी फैली है, तो हम दिखवा रहे हैं। गंगातट पर रोजाना सफाई की व्यवस्था है। भीड़ बढ़ने पर और अधिक सफाई कर्मियों को लगाया जाता है। -प्रथमा पुष्पांकर, कर्यपालक अधिकारी, नगर परिषद, बीहट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें